“द ग्रेट डिक्टेटर” फिल्म में चार्ली चैपलिन का भाषण

 

(चार्ली चैपलिन ने द ग्रेट डिक्टेटर फिल्म के इस भाषण में विश्व जन-गण की आकाँक्षाओं को अनुपम कलात्मकता के साथ अभिव्यक्त किया है और आज भी प्रासंगिक है. अनुवाद- पारिजात.)
 
माफ कीजिये, मैं सम्राट बनना नहीं चाहता, यह मेरा धंधा नहीं है. मैं किसी पर हुकूमत नहीं करना चाहता, किसी को हराना नहीं चाहता. मुमकिन हो तो हर किसी की मदद करना चाहूँगा. हम सब एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं, इंसान की फितरत यही है. हम सब एक दूसरे के दुख की कीमत पर नहीं, बल्कि एक दूसरे के साथ मिल कर खुशी से रहना चाहते हैं. हम एक दूसरे से नफरत और घृणा नहीं करना चाहते. इस दुनिया में हर किसी के लिए गुंजाइश है और धरती इतनी अमीर है कि सब कि जरूरतें पूरी कर सकती है.
जिन्दगी जीने का सलीका आजाद और खूबसूरत हो सकता है. लेकिन हम रास्ते से भटक गये हैं.
लालच ने इन्सान की जमीर को जहरीला बना दिया है, दुनिया को नफ़रत की दीवारों में जकड़ दिया है; हमें मुसीबत और खून-खराबे की हालत में धकेल दिया है.
हमने रफ़्तार पैदा किया, लेकिन खुद को उसमें जकड़ लिया-
मशीनें बेशुमार पैदावार करती है, लेकिन हम कंगाल हैं.
 
हमारे ज्ञान ने हमें सनकी बना दिया है,
चालाकी ने कठोर और बेरहम.
 
हम बहुत ज्यादा सोचते और बहुत कम महसूस करते हैं-
मशीनों से ज्यादा हमें इंसानियत की जरूरत है;
चालाकी की बजाय हमें नेकी और भलमनसाहत की जरूरत है.
इन खूबियों के बिना  जिन्दगी वहशी हो जायेगी और सब कुछ खत्म हो जाएगा.
हवाई जहाज और रेडियो ने हमें एक दूसरे के करीब ला दिया. इन खोजों की प्रकृति इंसानों से ज्यादा शराफत की माँग करती है, हम सब की एकजुटता के लिए दुनिया भर में भाईचारे की माँग करती है. इस वक्त भी मेरी आवाज दुनिया भर में लाखों लोगों तक पहुँच रही है, लाखों निराश-हताश मर्दों, औरतों और छोटे बच्चों तक,व्यवस्था के शिकार उन मासूम लोगों तक, जिन्हें सताया और कैद किया जाता है. जिन लोगों तक मेरी आवाज पहुँच रही है, मैं उनसे कहता हूँ कि “निराश न हों.”
जो बदहाली आज हमारे ऊपर थोपी गयी है वह लोभ-लालच का, उस आदमी के नफ़रत का नतीजा है जो इंसानी तरक्की के रास्ते से डरटा है- लोगों के मन से नफरत खत्म होगा, तानाशाहों की मौत होगी और जो सत्ता उन लोगों ने जनता से छीनी है, उसे वापस जनता को लौटा दिया जायेगा. और (आज) भले ही लोग मारे जा रहे हों, मुक्ति नहीं मरेगी.
सिपाहियो: अपने आप को धोखेबाजों के हाथों मत सौंपो. जो लोग तुमसे नफरत करते हैं और तुम्हें गुलाम बनाकर रखते हैं, जो खुद तुम्हारी ज़िंदगी के फैसले करते हैं, तुम्हें बताते हैं कि तुम्हें क्या करना है, क्या सोचना है और क्या महसूस करना है, जो तुमसे कवायद कराते हैं, तुम्हें खिलाते हैं, तुम्हारे साथ पालतू जानवरों और तोप के चारे जैसा  तरह सलूक करते हैं.
अपने आप को इन बनावटी लोगों, मशीनी दिल और मशीनी दिमाग वाले इन मशीनी लोगों के हवाले मत करो. तुम मशीन नहीं हो. तुम पालतू जानवर नहीं हो. तुम इन्सान हो. तुम्हारे दिलों में इंसानियत के लिए प्यार है. तुम नफरत नहीं करते, नफरत सिर्फ वे लोग करते हैं जिनसे कोई प्यार नहीं करता, सिर्फ बेमुहब्बत और बेकार लोग. सिपाहियों: गुलामी के लिए नहीं आजादी के लिए लड़ो.
तुम ही असली अवाम हो, तुम्हारे पास ताकत है, ताकत मशीन बनाने की, ताकत खुशियाँ पैदा करने की, तुम्हारे पास जिन्दगी को आजाद और खूबसूरत बनाने की, इस जिन्दगी को एक अनोखा अभियान बना देने की ताकत है. तो आओ, लोकतंत्र के नाम पर इस ताकत का उपयोग करें, हम सब एक हो जाएं. एक नई दुनिया के लिए संघर्ष करें, एक खूबसूरत दुनिया, जहाँ इंसानों के लिए काम का अवसर हो, जो हमें बेहतर आनेवाला कल, लंबी उम्र और हिफाजत मुहय्या करे. धोखेबाज इन्हीं चीजों का वादा करके सत्ता पर काबिज हुए थे, लेकिन वे झूठे हैं. वे अपने वादे को पूरा नहीं करते और वे कभी करेंगे भी नहीं. तानाशाह खुद तो आजाद होते हैं, लेकिन बाकी लोगों को गुलाम बनाते हैं. आओ हम इन वादों को पूरा करवाने के लिए लड़ें. कौमियत की सीमाओं को तोड़ने के लिए, लालच को खत्म करने के लिए, नफरत और कट्टरता को जड़ से मिटने के लिए, दुनिया को आजाद कराने के लिए लड़ें. एक माकूल और मुकम्मिल दुनिया बनाने की लड़ाई लड़ें. एक ऐसी दुनिया जहाँ विज्ञान और तरक्की सबकी जिन्दगी में खुशहाली लाए.
 
सिपाहियो! आओ, लोकतंत्र के नाम पर हम सब एकजुट हो जायें!
चार्ली चैप्लिन का भाषण सुनें
Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

Comments

  • Digamber Ashu  On June 18, 2012 at 8:40 pm

    धन्यवाद.

  • Leader  On June 19, 2012 at 4:58 pm

    बहुत ही नई आशा का संचार करने वाला सन्देश देता एक हरदयस्पर्शी, मार्मिक व सचाई से ओतप्रोत भाषण. यह समय के साथ और भी अधिक प्रासंगिक व वस्तुपरक परिस्थितियों के अनुकुल दिखता हें. चार्ली चैपलिन एक फ़िल्मी अभिनेता ही नहीं बल्कि वास्तविक जीवन के भी नायक थे. हम अब भी उन्हें इन्ही प्रेरणादायक व नव-ऊर्जा का संचार प्रदान करने के स्रजक रूप में स्मरण करते हें. वे सदेव हमारे मन, दिल व दिमाक पर राज करेंगे. आखिर एक जिंदादिल इंसान को कोई केसे भूल सकते हैं !

  • Leader  On June 19, 2012 at 4:58 pm

    बहुत ही नई आशा का संचार करने वाला सन्देश देता एक हरदयस्पर्शी, मार्मिक व सचाई से ओतप्रोत भाषण. यह समय के साथ और भी अधिक प्रासंगिक व वस्तुपरक परिस्थितियों के अनुकुल दिखता हें. चार्ली चैपलिन एक फ़िल्मी अभिनेता ही नहीं बल्कि वास्तविक जीवन के भी नायक थे. हम अब भी उन्हें इन्ही प्रेरणादायक व नव-ऊर्जा का संचार प्रदान करने के स्रजक रूप में स्मरण करते हें. वे सदेव हमारे मन, दिल व दिमाक पर राज करेंगे. आखिर एक जिंदादिल इंसान को कोई केसे भूल सकते हैं !

  • shiv  On June 20, 2012 at 5:53 pm

    धन्यवाद

  • Swapnil Srivastava  On April 23, 2013 at 4:23 am

    बडे लोगों की बाते भी बडी होती है । वे समूची दुनियां के बारे में सोचते हैं लेकिन तुम कहां म्रेरे बारे में सोचते हो । दुनियां की नदियों अबतक कितनापानी बह चुका होगा । समालोचन में तुम्हारा चेहरा देखा और लगा अपने पुरानें दिनों को द्देख रहाहूं।तुरंतजबाब चाहिये मुझे ।स्वप्निल श्रीवास्तव मो0 09415332326

  • ganesh pandey  On September 2, 2013 at 5:37 am

    यह भाषण एक मंत्र है।
    इसकी एक-एक पंक्ति में आशा और ऊर्जा के विद्युतकण है।

  • अभिषेक  On September 9, 2013 at 2:06 pm

    शानदार |

  • cinemanthan  On October 29, 2013 at 12:59 pm

    चैप्लिन ने बहुत ही अच्छी फिल्म बनायी

Leave a reply to Swapnil Srivastava Cancel reply